SBI SCO Vacancy 2024: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में जाना चाहते हैं तो वे SBI SCO Vacancy 2024 की सभी डिटेल्स को देख सकते हैं। इस भर्ती में आवेदकों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है। इस भर्ती की एजुकेशन क्वालीफिकेशन, उम्र सीमा और किन-किन पदों पर कितनी भर्तियां है इन सभी की जानकारी हमने इस आर्टिकल मे बताया हुआ है।
आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको नई-नई भारतीयों का नोटिफिकेशन जल्दी मिल सके।
SBI SCO Vacancy 2024: Overview
Artical Name | SBI SCO Vacancy 2024 |
Artical Type | Job |
Total Vacancy | 169 Post |
Posts Name | Special Cadre Officer |
Application Mode | Online |
Organisation Name | State Bank of India |
SBI मे स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की कुल 169 पदों पर भर्ती शुरू, देखे भर्ती की सभी डिटेल्स – SBI SCO Vacancy 2024
वे सभी उम्मीदवार जो बैंक सेक्टर में जाना चाहते हैं तो उनके लिए एक सुनहरा मौका है। हम आपको बता दे की भारतीय स्टेट बैंक, स्पेशलिस्ट कैडर के माध्यम से कुल 169 सहायक प्रबंधक की भर्ती करने का फैसला लिया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में जाना चाहते हैं तो वह इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे इस SBI SCO Vacancy 2024 आर्टिकल को पढ़ सकते है। जिसके लिए हमने आर्टिकल तैयार किया है।
SBI SCO Vacancy 2024 – Post Wise Vacancy Details
यहां पर हमने पूरे विस्तार पूर्वक कैटिगरी वाइज एसबीआई SCO वैकेंसी के सभी पोस्ट के बारे में बताया है।
Post Name | Vacancies | Age & Posting |
Assistant Manager (Engineer – Civil) | SC: 6, ST: 3, OBC: 11, EWS: 3, UR: 19, Total: 42 | Age: 21-30, Posting: Anywhere in India |
Assistant Manager (Engineer – Electrical) | SC: 3, ST: 1, OBC: 6, EWS: 2, UR: 13, Total: 25 | Age: 21-30, Posting: Anywhere in India |
Assistant Manager (Engineer – Fire) | SC: 16, ST: 7, OBC: 26, EWS: 10, UR: 42, Total: 101 | Age: 21-40, Posting: Anywhere in India |
Assistant Manager (Engineer – Civil) (Backlog) | SC: 0, ST: 1, OBC: 0, EWS: 0, UR: 0, Total: 1 | Age: 21-30, Posting: Anywhere in India |
Assistant Manager (Engineer – Electrical) (Backlog) | SC: 0, ST: 0, OBC: 1, EWS: 0, UR: 0, Total – 1 | Age: 21-30, Posting: Anywhere in India |
Sbi sco vacancy 2024 notification – Age Limit
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए वही अधिकतम आयु अलग-अलग पद के अनुसार 30 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करेंगे उनकी आयु की गणना है 1अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी
SBI SCO Vacancy 2024 – Education Qualification
जो भी उम्मीदवारी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कार्य का अनुभव होना चाहिए। जो भी उम्मीदवार इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फूल फिल करते हैं वे इस भर्ती में आवेदन कर सकते है।
Sbi sco vacancy 2024 last date
एसबीआई एससीओ भर्ती 2024 मे आवेदन करने की आखिरी डेट 12 दिसंबर 2024 से जबकि वहीं इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। जो भी आवेदक इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आखिरी डेट से पहले कर ले क्योंकि अंत में साइट डाउन होने की संभावना बनी रहती है।
SBI SCO Vacancy 2024 – Application Fee
जो भी उम्मीदवार जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आते है तो उन्हें 750 रुपय का शुल्क देना होगा, जबकि वही एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना इस तरह से एसबीआई एससीओ भर्ती मे का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदक डेविड क्रेडिट या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
Sbi sco vacancy 2024 apply online
- जो भी उम्मीदवार एसबीआई एससीओ भर्ती मे आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
- इसके होम पेज पर आपको careers का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के current openings क्षेत्र में जाना होगा।
- यहां पर आपको इस भारती का आवेदन लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा ईमेल आईडी के माध्यम से सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करें।
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद इस भर्ती का फॉर्म खुल जाएगा
- इस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उन सभी जानकारी को सही-सही भरे और मांगी जाए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें जैसे डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि
- पेमेंट विकल्प का चुनाव करें और पेमेंट कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे तथा इसका एक प्रिंट आउट निकलवा ले।
Important Link – Sbi sco vacancy 2024 notification pdf
Sbi sco vacancy 2024 notification pdf Download | Click hare |
Official website | Click hare |
Apply Online | Click hare |
Join whatsApp Group | Join Telegram Group |
निष्कर्ष
उपरोक्त में हमने विस्तार पूर्वक SBI SCO Vacancy 2024 के बारे में बताएं उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद है आप इस आर्टिकल को जरूरत मंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।
Faqs
एसबीआई एससीओ भर्ती मे कुल कितने पद हैं?
एसबीआई एससीओ भर्ती मे कुल अलग-अलग सहायक प्रबंधक के कुल 169 पद है। जिसकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।