Single Girl Child Scholarship 2025: अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाली एकमात्र बालिका संतान है तो हम आपको बता दे की, सीबीएसई ने एकल लड़की छात्रवृत्ति योजना मे आवेदन कर सकती है। सीबीएसई एक लड़की छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की तिथि को बढ़ते हुए अब 31 दिसंबर 2024 कर दिया है जबकि वही जबकि वहीं इस योजना में आवेदन के अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है।
Single Girl Child Scholarship 2025 मे eligiblity criteria क्या है। आइए देखते है।
आप हमारे ग्रुप से जॉइन हो जाए ताकि आपको इसी तरह की नई-नई updates मिलती रहे।
Single Girl Child Scholarship 2025: Overview
Artical Name | Single Girl Child Scholarship 2025 |
Artical Type | Scholarship |
Old Application Start Date | 31 December 2024 |
Old Application Last Date | 10 January 2025 |
Application Process | Online |
Full Details | Read Artical Completely |
सिंगल गर्ल स्टूडेंट स्कॉलरशिप योजना, हर महीने ₹500 मिलेगी – Single Girl Child Scholarship 2025
वे सभी एकमात्र बालिका संतान जो सीबीएसई बोर्ड से पढाई कर कर रही है। तो उन सभी छात्राओ के लिए हर महीने ₹500 लेने का सुनहरा मौका है। बता दे की इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्राएं अपनी जरूरत की चीजे जैसे पेन, पेपर, कॉपी या फिर स्कूल की ड्रेस खरीद सकते है। Single Girl Child Scholarship 2025 मे आवेदन की प्रक्रिया और लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते है।
Single Girl Child Scholarship 2025 – क्या है?
सीबीएसई के द्वारा चलाई जाने वाली एकल लड़की छात्रवृत्ति योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से हर महीने ₹500 की राशि दी जायेगी। इस योजना के उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
Eligibility Criteria Of Single Girl Child Scholarship 2025
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप मे लाभ लेने के लिए आवेदक की योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए
- आवेदिका सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की पढ़ाई की होनी चाहिए तथा न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदिका सीबीएसई बोर्ड से किसी भी विद्यालय में 11वी 12वीं कक्षा में अध्यनरत होनी चाहिए
- आवेदिका अपने माता-पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए।
- इस योजना मे आवेदन करने वाले आवेदिका का ट्यूशन की ₹6000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
उपरोक्त में बताए गए योग्यताओं को पूरा करके आवेदिका का इस योजना का लाभ ले सकती है।
Single Girl Child Scholarship 2025 Last Date
इस योजना में आवेदन करने की पुरानी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी लेकिन अभी इसी योजना में आवेदन की नई अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। जबकि वही स्कूल के द्वारा वेरिफिकेशन के अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025।
Event | Old Deadline | New Deadline |
Application Submission | 31 December 2024 | 10 January 2025 |
School Verification | – | 17 January 2025 |
Single Girl Child Scholarship 2025 Amount
एकल लड़की छात्रवृत्ति योजना के के माध्यम से इस योजना की योग्यताओं को पूरा करने वाली छात्रा को हर महीने ₹500 की स्कॉलरशिप दी जाती है।
Important Document OF Single Girl Child Scholarship 2025
- 10वीं कक्षा का मार्कशीट
- ट्यूशन फीस का प्रमाण पत्र
- आवेदिका का आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- इकलौती बेटी होने का प्रमाण पत्र ( यह प्रमाणित करता हो कि आप स्कूल की इकलौती बेटी हैं ) आदि
उपरोक्त में बताए गए दस्तावेजों की पूर्ति करके अवेदीक इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
Benefit Of Single Girl Child Scholarship 2025
- इस योजना के माध्यम से छात्रा अपनी स्कूल की ड्रेस कॉपी, पेन व जरूरत की चीज खरीद सकती हैं।
- इस योजना के माध्यम से छात्रा को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्र को इस राशि के माध्यम से सहायता मिलेगी। आदि
Single Girl Child Scholarship 2025 Apply Online
- इस योजना मे आवेदन करने वाले अवेदीक को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
- इसके होम पेज पर आपको सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 REG” विकल्प दिखाई देगा, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- Fresh Application : यदि आप इस योजना में पहली बार आवेदन कर रही है तो आपको फ्रेश एप्लीकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। सबमिट कर दे, तथा प्रिंट आउट ले ले।
इस तरह से उपरोक्त में बताए गए प्रक्रियाओं का पालन करके इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Important Link Of Single Girl Child Scholarship 2025
Official website | Click hare |
Last Date Extension PDF | Click hare |
Apply Online | Click hare |
Join Our WhatsApp Group | Click hare |
Join Our Telegram Group | Click hare |
Home Page | Click hare |
सारांश
इस तरह से उपरोक्त मे हमने Single Girl Child Scholarship 2025 के बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ताकि छात्र इस योजना का लाभ उठा सके।
FAQs – Single Girl Child Scholarship 2025
सीबीएसई अकाल छात्रवृत्ति योजना में राशि कब कब मिलती है?
इस योजना के माध्यम से छात्र को हर महीने ₹500 की स्कॉलरशिप दी जाती है।