Toughest Courses in the World: इन कोर्सेज को पढ़ने में छात्रों को आ जाती है दादी नानी याद, मिलता है लाखों मे पैकेज

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Toughest Courses in the World: क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन-कौन सी कोर्सेज है जो पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती है तो यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है। वैसे दुनिया में कई तरह की पढ़ाई होती है और उनके अपने लेवल पर कठिनाइयां भी होती है लेकिन हम Toughest Courses in the World आर्टिकल में आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आखिर वह कौन-कौन सी कोर्सेज है जिसे पूरी दुनिया में कठिन माना गया है। जिसके लिए आपको Toughest Courses in the World के आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Toughest Courses in the World

वैसे मैं आपको बता दूं कि यह कोर्सेज जितने कठिन है उतने ही बड़े लेवल पर आपको पैकेज भी दिलाते हैं और इनका पैकेज लाखों करोड़ो मे होता है।

Toughest Courses in the World – Overview

Artical Name Toughest Courses in the World
Artical Category Carrier
Artical Purpose Know which is The Toughest Courses in the World
Homepage Ginrisinti

 

इन कोर्सेज को पढ़ने में छात्रों को आ जाती है दादी नानी याद, मिलता है लाखों मे पैकेज – Toughest Courses in the World

उन सभी छात्रों का हम इस आर्टिकल में स्वागत करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने जानने मे रुचि दिखाया की आखिर वह कौन-कौन से कोर्सेज है जो पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती है। और हम Toughest Courses in the World के आर्टिकल में आपको उन 16 कोर्सेज के बारे में बताएंगे जो भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती है जिसमें आप अपने करियर को बनाकर लाखों का पैकेज ले सकते हैं।

Toughest Courses in the World:

वैसे आप दुनिया के किसी भी कोने में हो यह कोर्सेज सभी जगह उपलब्ध है इसलिए आप इसे आसानी पूर्वक कर सकते हैं लेकिन यह 15 कोर्सेज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती है जो इस प्रकार है-

1. Engineering

वैसी इंजीनियरिंग में तो कई कोर्सेज होते हैं जिसमें एक इंजीनियर कई तरह के निरीक्षण परीक्षण और संशोधन तथा स्थापना करता है और आज जिस तरह से पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है आपके करियर के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है और इसका पैकेज लाखों में होता है।

2. Quantum Mechanics

क्वांटम फिजिक्स, फिजिक्स का एक पार्ट होता है जिसमें जिसमें इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन, एटम, आदि जैसे छोटे-छोटे कणों के व्यवहारों को पढ़ा जाता है, ये एक अलग ही तरह का विज्ञान होता है जो हमारे सामान्य बुद्धि से अलग होती है।

3. Chartered Accountancy

जैसे नाम से आपको पता चल रहा होगा कि यह अकाउंट से रिलेटेड पढ़ाई होती है जिसमें फाइनेंशियल लेखा-जोखा, अकाउंट का ऑडिट और एनालिसिस, टैक्स भुगतान का हिसाब किताब आदि होता है। यह व्यक्ति वित्तीय सलाह देता है। इस कोर्स को करने के बाद एक बेहतरीन करियर ऑप्शन होता है जिसमें आपको लाखों की सैलरी पैकेज मिलता है।

4. Statistics

सांख्यिकी एक गणित की शाखा होती है जिसमें अनेकों तरह के आंकड़ों का संग्रह, व्याख्या, विश्लेषण और स्पष्टीकरण किया जाता है। इसमें आंकड़ों को दर्शाने के लिए चित्रलेखा वक्र रेखाचित्र आदि द्वारा प्रस्तुत किया जाता है

5. Medicine

मेडिकल सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसकी जरूरत पूरी दुनिया को है और यह जरूर तब तक रहेगी जब तक दुनिया रहेगी। दवाई एक ऐसी चीज होती है जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में होता है बाजार में आने को तरह की दवाइयां है जो मनुष्य के अनेकों तरह की बीमारियों का निदान करती है। इस सेक्टर में आपका बेहतरीन करियर हो सकता है।

6. Pharmacy

फार्मेसी या दवाखाना एक ऐसा क्षेत्र होता है जिसमें चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाली दावों का निर्माण, पहचान, संरक्षण आदि की पढ़ाई होती है। इस विज्ञान में नई औषधि का आविष्कार किया जाता है। आमतौर पर जहां दवाइयां का निर्माण या विक्रय होता है उसे भी फार्मेसी कहा जाता है।

7. Nursing

नर्सिंग एक ऐसा व्यवसाय होता है जिसका कोर्स करने के बाद डॉक्टर के सहायक के रूप में कार्य करना होता है। जिसमें मरीज का देखभाल और उनकी दवाइयां का ख्याल रखना होता है।

8. Architecture

आर्किटेक्चर को हिंदी में वास्तुकला कहते हैं इसके कोर्सेज मे बिल्डिंग का स्ट्रक्चर, डिजाइन, और इसकी निर्माण प्रक्रिया की निगरानी करने के बारे में बताया जाता है। आर्किटेक्चर में दक्ष व्यक्ति स्कूल, मॉल, घर, ऑफिस बिल्डिंग आदि जैसे डिजाइन बनाने में अपना विचार व्यक्त कर सकता है।

9. Finance

फाइनेंस को हिंदी में वित कहते हैं। इसमें पैसों के प्रबंधन के बारे में बताया जाता है जिसमे किसी तरह का निवेश, कर्ज लेना, उधर देना, बजट बनाना, बचत करना शामिल होता है।

10. Law

लव को हिंदी में कानून कहते हैं इस कोर्सेज में सभी प्रकार के कानून और धाराओं के बारे में बताया जाता है ताकि देश के नागरिकों के बचाव या उनके हित में फैसला करवाया जा सके।

11. Philosophy

फिलासफी को हिंदी में दर्शनशास्त्र कहते हैं इसमें आत्मा, परमात्मा, प्रकृति, समाज या व्यक्ति से संबंधित सभी प्रकार के सवालों को ढूंढा या बताया जाता है।

12. Psychology

साइकोलॉजी को हिंदी में मनोविज्ञान कहा जाता है इसमें दिमाग से संबंधित हर तरह के सवालों का विश्लेषण किया जाता है जैसे कि किसी व्यक्ति का स्ट्रेस में कैसे काम करता है, किसी फैक्ट को कैसे याद रखता है, किस तरह से नई चीजों को सिखता है आदि के बारे में बताया जाता है।

13. Fine Arts

फाइन आर्ट्स को हिंदी में ललित कला कहते हैं यह कैसा अध्ययन होता है जिसमें कलाकार को अपने कल के माध्यम से दर्शकों के मन को मंत्र मुग्ध करने के बारे में बताया जाता है इसमें अनेक तरह के अध्ययन शामिल होते हैं जैसे मॉडलिंग डिजाइनिंग, आर्ट डिजाइनिंग, न्यूरल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि शामिल है।

14. Aeronautics

एयरोनॉटिक्स को हिंदी में विमान विद्या या विमान विज्ञान कहा जाता है। इसमें विमान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को अध्ययन किया जाता है जैसे विमान को कैसे चलाया जाए और इसको कैसे उड़ाया जाए आदि शामिल होता है

15. Foreign Language

फोरिजिन लैंग्वेज को हिंदी में विदेशी भाषा कहते हैं। आप इसमें विदेश के किसी एक भाषा को सीख कर आप अपने करियर को बेहतरीन बना सकते हैं।

सारांश

इस तरह से हमने Toughest Courses in the World के आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार आपको बताया कि आखिर वह कौन-कौन सी कोर्सेज है जो पूरी दुनिया में कठिन मानी जाती है इसके अलावा हमने Toughest Courses in the World आर्टिकल में यह भी बताया कि आखिर इन कोर्सेज में किन-किन विषयों की पढ़ाई होती है ताकि आपको किसी तरह का सवाल दिमाग में ना रहे। इस तरह की जानकारी के लिए आपको हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं उम्मीद करते हैं यह Toughest Courses in the World का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं ताकि उन्हें भी कोर्सेज के बारे में पता चले।

FAQ

Q1. भारत की 10 सबसे कठिन परीक्षा कौन है?

Ans- भारत के सबसे 10 कठिन परीक्षाओं में आईआईटी जेईई, यूपीएससी, कैट, एम्स, गेट, एनडीए , सीएलएटी और यूजीसी-नेट, शामिल हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment