BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria: Cheak what is The BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं मे अगर आप भी सम्मिलित होने वाले है। तो आपके लिए बहुत जरूरी है इसके योग्यता को जानना जिसके लिए हमने यह BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria का आर्टिकल तैयार किया है। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल मे बने रहना होगा। 

BPSC TRE 40 Eligibility Criteria

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria: Overview

आयोजन करता बिहार लोक सेवा आयोग
परीक्षा का नाम शिक्षक परीक्षा
किस क्लास तक 1 से 11
चयन प्रक्रिया
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/

 

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – जाने क्या है?

किसी भी प्रतियोगी की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उसकी योग्यता के बारे में जानना बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू होता है। ताकि बाद में हमें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। हम इस BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria के आर्टिकल मे 1 से 11 तक के टीचर्स भर्ती की योग्यता क्या है विस्तार पूर्वक बताएंगे। जिसके लिए आपको हमारे इस BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria मे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

IBPS Clerk Syllabus: Check Subject Wise IBPS Clerk Syllabus 2024 And Exam Pattern, Cut Off

SSC MTS Syllabus 2024: Subject Wise Syllabus And Exam Pattrn, Selection Process.

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria

 Primary Teacher

उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और प्राथमिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या चार साल का प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक होना जरूरी है।

Middle Shool Teacher

उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और प्राथमिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या दो साल की बीएड या चार साल की प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक होना चाहिए।

Secondary Teacher

एक उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और इसके अतिरिक्त उसके पास दो वर्षीय बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।

Higher Secondary Teacher

उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए इसके साथ ही उनके पास दो साल की बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 6th To 8th

  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड.

अथवा

  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.)

अथवा

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं (बी०एल०एड०)

अथवा

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय बी.ए./ बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड.

अथवा

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)

         अथवा

  • न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी० एड० – एम० एड० ।

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 9th To 10th For General Subjects

विनिर्दिष्ट विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड०) ।

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति ) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०)।

अथवा

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में बी० ए०एड०/ बी०एससी०एड० की चार वर्षीय उपाधि ।

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 9th To 10th For Physical Education

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि ।

अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर- विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता ।

अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक।

अथवा

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक। अथवा

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 9th to 10th Music Teachers

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 9th To 10th Lalitkala Teachers

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 9th To 10th Dance Teacher

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 9th To 10th Special School Teacher

(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं

(ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो या

बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी.एड. के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो एवं

(ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria – Class 11th To 12th

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि:-

डी०ओ० इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि ।

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी०ई० (कम्प्यूटर साइंस/आई०टी०) या बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा।

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि

Age Limit

प्राथमिक शिक्षक
  • पुरुष – 37 वर्ष
  • महिलाएं, बीसी/एमबीसी – 40 वर्ष
  • एससी/एसटी – 42 वर्ष
  उच्च प्राथमिक शिक्षक
  • पुरुष – 47 वर्ष
  • महिलाएं, बीसी/एमबीसी – 50 वर्ष

 

  • एससी/एसटी – 52 वर्ष
  माध्यमिक शिक्षक
  • पुरुष – 37 वर्ष
  • महिलाएं, बीसी/एमबीसी – 40 वर्ष
  • एससी/एसटी – 42 वर्ष
वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक
  • पुरुष – 37 वर्ष
  • महिलाएं, बीसी/एमबीसी – 40 वर्ष
  • एससी/एसटी – 42 वर्ष
विशेष शिक्षक
  • पुरुष – 37 वर्ष
  • महिलाएं, बीसी/एमबीसी – 40 वर्ष
  • एससी/एसटी – 42 वर्ष

 

Bpsc Post List 2024

        Service     Post Name
Bihar Administrative Services Dy. Collector (उप समाहर्ता)
Bihar Police Services Dy. Superintendent of Police (उप पुलिस अधीक्षक)
Bihar Financial Services Commercial Tax Officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
Bihar Probation Services Assistant Commissioner of State Taxes (सहायक आयुक्त राज्य कर)
Bihar Labor Services Labor Superintendent (श्रम अधीक्षक)
Bihar Employment Services District Employment Officer (जिला रोजगार अधिकारी)
Bihar Jail Services Jail Superintendent (जेल अधीक्षक)
Bihar Registration Services District Registrar (जिला रजिस्ट्रार)
Bihar Cooperative Services Cooperative Development Officer (सहकारी विकास अधिकारी)
Bihar Election Services Election Officer (निर्वाचन पदाधिकारी)
Bihar Revenue Services Revenue Officer (राजस्व अधिकारी)
Bihar Panchayati Raj Services Block Panchayat Raj Officer (प्रखंड पंचायत राज अधिकारी)
Bihar Social Security Services District Audit Officer (जिला लेखा परीक्षा अधिकारी)

 

BPSC Attempt Limit

  • General, BC, EBC Candidate – 6 Attempt
  • ST, SC Candidate – No Limit

Bpsc Physical Eligibility

       Category     Height
General and OBC Category (Male) 5 feet 5 inches

  • Chest (without expansion)

32 inches

General and OBC Category (Female) 5 feet 2 inches
SC and ST Category (Male and Female) 5 feet 2 inches

  • Chest (without expansion)

31 inches (केवल पुरुष उम्मीदवार)

 

सारांश

उपरोक्त में पूरे विस्तार पूर्वक हमने बताया कि  BPSC के लिए योग्यता अटेम्प्ट एज लिमिट पोस्ट क्या है। उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

FAqs

बीपीएससी में कितने मार्क्स चाहिए?

बीपीएससी के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 40 प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए, 36.5% पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% तथा एससी व एसटी एवं दिव्यांग को न्यूनतम 32% मार्क्स हासिल करने होंगे।

BPSC से क्या क्या बन सकते हैं?

एक बीएससी पास उम्मीदवार को रैंक के हिसाब से पद दिया जा सकता है। जिसमे विभिन्न पद जैसे जेल सुपरिटेंडेंट, जिला खाद्य वितरण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक कमिश्नर,क्षेत्रीय यातायात अधिकारी आदि बन सकते है।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment