SSC MTS Syllabus 2024: Subject Wise Syllabus And Exam Pattrn, Selection Process.

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

SSC MTS Syllabus 2024: क्या आप भी एसएससी एमटीएस परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। और इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को देखना व समझना चाहते हैं ताकि आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा में बेहतर कर पाए तो हमारा यह SSC MTS Syllabus 2024 का आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक इसके एक्जाम पेटर्न Tier- I और Tier- II दोनों तथा इसके सिलेबस को बताएंगे इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल में बने रहना होगा। 

SSC MTS Syllabus 2024

SSC MTS Syllabus 2024: Overview

Organisation Name Staff Selection Commission (SSC)
Artical Name SSC MTS Syllabus 2024
Mode Of Exam Online
Category Syllabus
Official Website sss.nic.in

 

SSC MTS Syllabus 2024

एसएससी एमटीएस की परीक्षा एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जिसमें ग्रुप C के तहत अनेक पदों को भरा जाता है। तो अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है और इसकी तैयारी कर रहे हैं तो अब इसके एक्जाम पेटर्न और सिलेबस को बेहतरीन ढंग से देख व समझ कर इसके परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारी इस SSC MTS Syllabus 2024 in Hindi आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Coast Guard Navik GD Syllabus 2024: Section And Subject Wise Syllabus, Exam Pattern, Selection Process

Indian Army Agniveer Salary 2024: Check In Hand Salary, Allowances, Benefits And Annul Package

SSC MTS Exam Pattern 2024

  • एसएससी एमटीएस की परीक्षा दो सत्र मे होती है, सत्र 1 और  2
  • सत्र 1 और 2 मे 45-45 मिनट का समय अभ्यर्थियों को दिया जाता है |
  • सत्र 1 मे कुल प्रशनों की संख्या 40 तथा कुल अंक 120 और सत्र 2 मे कुल प्रश्नों की संख्या 50 तथा कुल अंक150  होती है |
  • सत्र 1 मे किसी भी तरह की नेगटिव मार्किंग नहीं होती है |
  • वही सत्र 2 मे हर गलत उतर  के लिए 1 अंक का नेगटिव मार्किंग होता है |

सत्र -1

विषय का नाम प्रशन अंक
संख्यात्मक/गणितीय क्षमता 20
तर्क क्षमता/समस्या-समाधान 20
कुल 40 50

 

सत्र -2 

विषय प्रशन अंक
सामान्य जागरूकता 25 75
अंग्रेजी भाषा /समझ 25 75
कुल 50 150

 

SSC MTS Selection Process

एसएससी एमटीएस की सिलेक्शन प्रोसेस तीन चरणों में होती है। जिसमें पहला चरण कंप्यूटर परीक्षा दूसरा चरण दस्तावेज सत्यापन और तीसरा पीईटी/पीएसटी (केवल हवलदार पदों के लिए) होता है।

  • Computer-Based Exam
  • Physical Efficiency Test/Physical Standard Test
  • Document Verification

SSC MTS Syllabus 2024

Numerical Aptitude (संख्यात्मक योग्यता)

  •  पूर्णांक
  • पूर्ण संख्या
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बोडमास
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्र और परिधि
  • दूरी और समय
  • रेखाएं और कोण
  • सरल रेखांकन
  • डेटा की व्याख्या
  • वर्ग और वर्गमूल इत्यादि।

Reasoning (तर्क)

  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण
  • प्रलय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएँ
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • चित्र वर्गीकरण
  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • समानताएं और अंतर
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन

SSC MTS Paper 2 Syllabus

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • भारतीय संविधान
  • बुकर और राष्ट्रीय पुरस्कार
  • पुरस्कार विजेता पुस्तकें
  • पुरस्कार और सम्मान
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • विज्ञान
  • आविष्कार और खोजें
  • वित्तीय /आर्थिक समाचार
  • सामयिकी

English (अंग्रेजी)

  • Synonym
  • English Language Basics
  • Spelling errors
  • Vocabulary
  • Spot the error
  • Idioms & Phrases,
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Fill in the blanks
  • Sentence Structure
  • Comprehension Passage
  • Correct Usage of Sentences

How To Download SSC MTS Havaldar Syllabus PDF 2024

  • SSC MTS Havaldar Syllabus PDF 2024 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसकी होम पेज पर आपको “For Candidates” का  विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर के लॉगिन करना होगा।
  • लोगिन करने के बाद इसके पेज पर आपको सिलेबस का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब इस  पेज पर आपको SSC MTS Syllabus 2024-25 का PDF डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC MTS Syllabus 2024 PDF free Download

SSC MTS Havaldar Syllabus PDF Download Click hare
Join our Telegram group Click hare
Join Our whatsApp group Click hare

 

SSC MTS Kya Hai

SSC MTS का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff” होता है। भारत की यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप ‘C’ के गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक और सहायक पदों पर भर्ती की जाती है।

SSC MTS के पद और जिम्मेदारियाँ

  • सफाई करना
  • दफ्तर के दस्तावेजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना
  • फाइलों को खोलना और बंद करना
  • कार्यालय के रिकॉर्ड को संभालना
    सहायक कार्य

पात्रता

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए।

आयु सीमा

सामान्यतः 18 से 25 वर्ष, हालांकि कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है।

परीक्षा प्रक्रिया

  • पेपर |
  • पेपर ||

भर्ती कि प्रक्रिया

  • परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
  • चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं के बाद नियुक्त किया जाता है।

निष्कर्ष

इस तरह सामने इस आर्टिकल में आपके पूरे विस्तार पूर्वक ना केवल इसके SSC MTS Syllabus 2024 के बारे में बताया बल्कि इसके एक्जाम पेटर्न के बारे में बताया उम्मीद करते हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसी तरह के आर्टिकल के लिए आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन भी हो सकते हैं।

FAQs

एमटीएस सिलेबस 2024 क्या है?

एसएससी एमटीएस के पाठ्यक्रम में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता, अंग्रेजी भाषा और समझ और सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता तथा समस्या समाधान।

क्या एसएससी एमटीएस में नेगेटिव मार्किंग है?

SSC MTS के पेपर- I में नेगेटिव मार्किंग होती है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत आंसर पर 1 अंक काट लिया जाता है जबकि वहीं प्रतेक सही उत्तर के लिए विद्यार्थियों को 3 अंक दिए जाते हैं।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment