BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 In Hindi – देखे Exam Pattern, Subject-Wise Syllabus

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

BSF Constable Tradesman Syllabus 2024: हमारे देश के सभी युवा जो सीमा सुरक्षा बल मे कॉन्स्टेबल ट्रै़ड्समैन की नौकरी पाने हेतु इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो उन सभी को हम इस BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 के आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती का पुरा एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में बताने वाले हैं जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

BSF Constable Tradesman Syllabus 2024

इसके अलावा हम उन सभी युवाओं को इस BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 के आर्टिकल मे ना सिर्फ पुरे एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में बताएंगे बल्कि PST and PET की भी जानकारी देगें। तो आईए जानते हैं कि आखिर इस भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या है।

BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 – Overview

Name of the ArticleBSF Constable Tradesman Syllabus 2024
Article PurposeUnderstanding the Syllabus
Detailed Information of BSF Constable Tradesman Syllabus 2024?Please Read The Article Completely
Force NameBorder Security Force (BSF)

 

पहले प्रयास मे ही BSF Constable Tradesman की परीक्षा पास, करने के लिए जाने क्या है पूरा सेलेबस और एग्जाम पैर्टन – BSF Constable Tradesman Syllabus 2024?

चाहे कोई सरकारी या प्राइवेट एग्जाम हो, जरूरी होता है उसके विषयों को समझना कि आखिर कौन-कौन से वह विषय है जिसे सवाल पूछे जाएंगे, इसीलिए हमने आज के इस BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 के अर्टिकल मे पूरे विस्तार पूर्वक सिलेबस के बारे में बताया है। जिसके सभी मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं-

RPF Constable Syllabus 2024 – देखे Exam Pattern, And PDF Download In Hindi

RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी?

High Salary Government Jobs After 12th: 12वीं पास के बाद करना चाहते है अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी, तो इन क्षेत्र मे बढ़ाएं अपना कदम 

E Mapi Portal: अपना जमीन मापने के लिए सरकारी अमीन बुक कैसे करें, जाने क्या है पुरी बुकिंग प्रक्रिया?

BSF Constable Tradesman का Selection Process कैसे होता है?

जो भी उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन का एग्जाम क्रैक करते हैं उनका सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से होता है-

Physical Standard Test (PST ) and Physical Efficiency Test (PET)

  • Trade Test
  • Written Exam
  • Medical Exam तथा
  • Final Merit List आदि।

BSF Constable Tradesman का Exam Pattern क्या होता है?

BSF Constable Tradesman Exam Pattern 2024

  • General Knowledge / Awareness
  •  Total Questions – 25
  • Total Marks – 25
  • Knowledge of Elementary Mathematics Total
  • Questions – 25
  • Total Marks – 25
  • Analytical Aptitude and Ability To Observe Distinguished Patterns
  • Total Questions – 25
  • Total Marks – 25
  • Basic Knowledge of English / Hindi
  •  Total Questions – 25
  • Total Marks – 25
  • Total No of Questions – 100
  • Total No of Marks – 100
  • Duration – 120 Minutes

bsf syllabus 2024 in hindi

Subject NameImportant Topics
General Awareness / General Knwoledge
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान
  • उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव
  • भारत का आधुनिक इतिहास (1857 के बाद से)
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का भूगोल
General Hindi / English
  • सही अंग्रेजी समझने की क्षमता (Ability To Understand Correct English)
  • बुनियादी समझ और लेखन क्षमता (Basic Comprehension And Writing Ability)
  • त्रुटि पहचान (Error Recognition)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill In The Blanks)
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • वर्तनी (Spellings)
  • व्याकरण (Grammar)
  • वाक्य की बनावट (Sentence Structure)
  • समानार्थी शब्द (Synonyms)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • वाक्य पूरा करना (Sentence Completion)
  • वाक्यांश और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग, आदि. (Phrases And Idiomatic Use Of Words, Etc.)
Elementary Mathematics
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • LCM, HCF
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ हानि
  • छूट
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • टेबल और ग्राफ आदि
Aptitude and Reasoning
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • संबंध अवधारणाओं
  • अंकगणितीय संगणना
  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • वेन डायग्राम
  • पैटर्न आदि को देखने और भेद करने की क्षमता।

 

PST Details of BSF Constable Tradesman Syllabus 2024?

पुरुष उम्मीदवार के लिए

  • Height 165 CMS
  • Chest 75 To 80 CMS

महिला उम्मीदवार के लिए

  • Height 155 CMS
  • Chest Not Applicable

PET Details of BSF Constable Tradesman Syllabus 2024?

  • Running For Male Candidate
  • 5 KM In 24 Minutes
  • Running For Female Candidate
  • 6 KM In 8.30 Minutes

Army Nursing Assistant Syllabus 2024 in Hindi – जाने क्या है इसका एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, और इसके फीस के बारे मे, सब कुछ

सारांश

इस तरह से हमने इस BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 के आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक बताया ताकि ताकि जो भी हमारे युवा छात्र इस वैकेंसी की तैयारी में लगे हुए हैं तो अच्छी तरह से एग्जाम पैटर्न को समझ ले इससे तैयारी करने में सहूलियत मिलती है और किन-किन विषयों पर अपनी पकड़ ज्यादा रखनी चाहिए यह भी एक मार्गदर्शन मिलता है उम्मीद करते हैं यह BSF Constable Tradesman Syllabus 2024 का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इस आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं ताकि वह भी इस भर्ती के एग्जाम पैटर्न को समझ पाए।

FAQs

Q. बीएसएफ में General Knowledge / Awareness से कितने सवाल पूछे जाते है?

Ans- इसमें जनरल नॉलेज या अवेयरनेस से कल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 25 अंकों का होता है।

Q. बीएसएफ में सबसे पहले क्या होता है?

Ans- सबसे पहले लिखित परीक्षा, PST, PET, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम होता है।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद