IBPS Clerk Syllabus: Check Subject Wise IBPS Clerk Syllabus 2024 And Exam Pattern, Cut Off

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

IBPS Clerk Syllabus: क्या अभी बैंक में क्लर्क के पद पर काम करने के लिए आवेदन कर दिया है। और अब इसके परीक्षा की बेहतरीन ढंग से तैयारी के लिए अब इसके एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, कट ऑफ आदि के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारा यह IBPS Clerk Syllabus 2024 आर्टिकल आपके लिए है। जिसमे हम आपके पूरे विस्तार पूर्वक इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आदि के बारे में बताएंगे। 

IBPS Clerk Syllabus

जिसके लिए आपको हमारे इस IBPS Clerk Syllabus आर्टिकल में बने रहना होगा।

IBPS Clerk Syllabus: Overview

 Artical NameIBPS Clerk Syllabus
Artical TypeSyllabus
Exam NameIBPS Clerk
No. of Questions
  • Prelims- 100
  • Mains- 190
Negative Marking0.25 marks
Official websitewww.ibps.in

 

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस क्या है – IBPS Clerk Syllabus in hindi

सबसे पहले हम आपको बता दे की आईबीपीएस क्लर्क एक बैंक जब होता है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को बैंक में नौकरी मिलती है। तो अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि इसके परीक्षा को कैसे क्रैक किया जाए तो हम आपको बता दे कि किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे पहले इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जिसके लिए हमने IBPS Clerk Syllabus का आर्टिकल तैयार किया है।

JK Police Constable Syllabus 2024: Check JK Police Constable Syllabus 2024, Jammu SI Exam Pattern & PDF

SSC MTS Syllabus 2024: Subject Wise Syllabus And Exam Pattrn, Selection Process.

IBPS Clerk Exam Pattern

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आईबीपीएस क्लर्क का सिलेक्शन प्रोसेस कितने चरणों में होता है तो आईबीपीएस क्लर्क चयन प्रक्रिया मुख्यतः दो चरणों में होती है। पहला प्रीलिम्स और दुसरा मेंस

दो चरण

  • Prelims (प्रीलिम्स)
  • Mains (मेंस)

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern

अब हम आपको यह पर आईबीपीएस क्लर्क के Prelims Exam Pattern के बारे मे बता रहे हैं

  • इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में कल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों का होता है।
  • जिस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
  • और इस परीक्षा के समय अवधि 1 घंटा (60 मिनट) होता है।
 विषय का नामप्रश्न/ अंक/ समय
English Language
  • प्रश्न – 30
  • अंक – 30
  • समय – 20 मिनट
Numerical Ability
  • प्रश्न – 30
  • अंक – 35
  • समय – 20 मिनट
Reasoning Ability
  • प्रश्न – 35
  • अंक – 35
  • समय – 20 मिनट

 

IBPS Clerk Mains Exam Pattern 2024

IBPS Clerk Mains Exam मे कुल 190 प्रश्न 200 अंको का होता हैं, वही इस परीक्षा को हल करने के लिए विद्यार्थियों को 160 मिनट का यानी 2 घंटा समय दिया जाता है।

विषय का नामप्रश्न/ अंक/ समय
English Language
  • प्रश्न – 40
  • अंक – 40
  • समय – 35 मिनट
Reasoning Ability & Computer Aptitude
  • प्रश्न – 50
  • अंक – 60
  • समय – 45 मिनट
General/ Financial Awareness
  • प्रश्न – 50
  • अंक – 50
  • समय – 35 मिनट
Quantitative Aptitude
  • प्रश्न – 50
  • अंक – 50
  • समय – 45 मिनट

 

IBPS Clerk Syllabus

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस 2 प्रकार के होते हैं।

  • IBPS Clerk Prelims Syllabus
  • IBPS Clerk Mains Syllabus

IBPS Clerk Syllabus Prelims

English Language (अंग्रेजी)

  • Idioms and Phrases
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Cloze Test
  • One Word Substitution
  • Sentence Rearrangement
  • Active & Passive Voice
  • Reading Comprehension
  • Grammar
  • Para jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms and Antonyms

Numerical Ability ( मात्रात्मक रूझान )

  • प्रतिशत
  • साझेदारी
  • घड़ियों
  • आयतन और सतह क्षेत्र
  • बार रेखांकन
  • लाइन चार्ट
  • टेबल
  • ऊंचाई और दूरियां
  • लघुगणक
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समीकरण, संभाव्यता
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • समय और काम
  • रफ़्तार
  • त्रिकोणमिति
  • लाभ
  • हानि और छूट
  • क्षेत्रमिति
  • बीजगणित के तत्व
  • डेटा व्याख्या
  • पाइ चार्ट
  • दूरी और समय
  • मिश्रण और आरोप
  • माल और हिस्सा

Reasoning Ability (रीजनिंग)

  • संख्या, रैंकिंग और समय क्रम
    दिशा बोध परीक्षण
    निर्णय लेने का परीक्षण
    चित्रा श्रृंखला
    इनपुट आउटपुट
    दावा और तर्क
    बैठने की व्यवस्था
    शृंखला परीक्षण
    अजीब आंकड़ा सामने आया
    समानता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • खून के रिश्ते
  • परिच्छेद और निष्कर्ष
  • वर्णमाला परीक्षण
  • शृंखला परीक्षण
  • समानता
  • वर्गीकरण
  • शब्दों की बनावट
  • कथन और निष्कर्ष सिलोगिज़्म
  • कथन और धारणाएँ
  • कथन और तर्क
  • विविध परीक्षण

IBPS Clerk Syllabus Mains Prelims

English Language ( अंग्रेजी)

  • Reading Comprehension
  • Grammar
  • Para jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Correction
  • Error Spotting
  • Cloze Test
  • One Word Substitution
  • Sentence Rearrangement
  • Active & Passive Voice

Reasoning Ability & Computer Aptitude  (कंप्यूटर)

  • इंटरनेट नियम और सेवाएँ
    एमएस-वर्ड/एमएस-एक्सेल/एमएस-पावरपॉइंट
    कंप्यूटर का इतिहास
    नेटवर्किंग और संचार
    डेटाबेस मूल बातें
    हैकिंग की मूल बातें
  • सुरक्षा उपकरण
  • वायरस
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मूल बातें
  • विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें

General/ Financial Awareness ( सामान्य जागरूकता )

  • दिशा बोध परीक्षण
  • निर्णय लेने का परीक्षण
  • चित्रा श्रृंखला
  • इनपुट आउटपुट
  • दावा और तर्क
  • बैठने की व्यवस्था
  • शृंखला परीक्षण
  • शब्दों की बनावट
  • कथन और निष्कर्ष सिलोगिज़्म
  • कथन और धारणाएँ
  • कथन और तर्क
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • खून के रिश्ते
  • परिच्छेद और निष्कर्ष
  • वर्णमाला परीक्षण
  • अजीब आंकड़ा सामने आया
  • समानता
  • विविध परीक्षण
  • समानता
  • वर्गीकरण
  • शृंखला परीक्षण
  • संख्या, रैंकिंग और समय क्रम

Quantitative Aptitude ( मात्रात्मक रूझान)

  • क्षेत्रमिति
  • बीजगणित के तत्व
  • डेटा व्याख्या
  • पाइ चार्ट
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • समय और काम
  • रफ़्तार
  • दूरी और समय
  • मिश्रण और आरोप
  • माल और हिस्सा
  • प्रतिशत
  • साझेदारी
  • घड़ियों
  • आयतन और सतह क्षेत्र
  • बार रेखांकन
  • लाइन चार्ट
  • टेबल
  • ऊंचाई और दूरियां
  • लघुगणक
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समीकरण, संभाव्यता
  • त्रिकोणमिति
  • लाभ
  • हानि और छूट

IBPS Clerk exam in hindi

IBPS क्लर्क के मेन्स परीक्षा में चार विषय होता है सामान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर योग्यता, तर्क क्षमता और सामान्य/वित्तीय जागरूकता तथा मात्रात्मक योग्यता। इस परीक्षा का समय अवधी 160 मिनट होता है।

 सारांश

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से एक-एक करके हमने इस IBPS Clerk Syllabus आर्टिकल के माध्यम से पुरे विस्तार पूर्वक इसके सिलेबस एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं यह IBPS Clerk Syllabus आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद