Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana: मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, जाने इस योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana: क्या आप भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के बारे मे पुरा विस्तार पूर्वक जानना चाहते है। कि आखिर इस योजना के तहत कौन कौन से कार्य बिहार मे होने वाला है। तो हमारा यह Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana आर्टिकल आपके लिए है। जिसमे हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताने वाले है। की आखिर कौन से छूटे हुए कार्य इस Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana के तहत होने वाला है। 

Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana

इसी तरह के आर्टिकल को पाने के लिए आप हमारे ग्रुप से जॉइन हो जाए

Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana: Overview

योजना का नाम Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana
किस राज्य के लिए है  बिहार
किसने शुरू किया  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार
इस योजना के तहत किस क्षेत्र में कार्य होंगे शहरी क्षेत्र में
Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana की संपूर्ण जनकारी  कृपया आर्टिकल को लास्ट तक पढे।

 

Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना) 

बिहार के वे सभी युवा और नागरिक जो बिहार को बदलते हु देखना चाहते है। उन सभी का हम इस आर्टिकल मे स्वागत करते है। और इस तरह Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana के तहत सारी क्षेत्र में अनेकों कार्य होने वाले हैं जिसकी तमाम जानकारी हमेशा आर्टिकल में देने वाले हैं। जिसके लिए आपको हमारे इस Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana आर्टिकल मे बने रहना होगा।

Bihar Jamin dakhil kharij Online Apply 2024 – बिहार ज़मीन दाख़िल ख़रिज ऑनलाइन आवेदन 2024 मे कैसे करे?

Pradhan Mantri Matri Vandana Yojna 2024 | मिलेंगे महिलाओ को 5000 रुपए

Bihar Police SI Salary: बिहार पुलिस मे दरोगा के वेतन से लेकर कार्य और प्रमोशन तक की सभी जानकारी?

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना क्या है।?

बिहार सरकार की एक नई सरकारी योजना है, जिसका निर्माण Bihar Cabinet Meeting 2024 मे लिया गया है। इस योजना के तहत शहर में अनेक छूटे हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी देते हुए इस योजना के तहत तालाब, पार्क, नाला, सड़क निर्माण तथा घाटों के विकास आदि तरह के कार्य किये जायेंगे

Earn 1 Lakh Per Month After 12th- 12वी के बाद हर महीने 1 लाख कमाने का ये रहा विकल्प

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना क्या के तहत हर साल सरकार कितने रुपए खर्च करेगी।

सहरी क्षेत्रों मे तालाब, पार्क, नाला और सड़क निर्माण तथा घाटों के विकास आदि तरह के कार्यो के लिए बिहार सरकार हर साल 500 करोड रुपए खर्च करेगी जिसके तहत बजे और छुटे हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा इसके बाद शहर में भी विकास दिखेंगे।

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का सदस्य कौन होगा?

इस योजना का कार्य वर्णन और देखने के लिए एक मंत्रियों का ग्रुप बनाया जाएगा और इस मंत्री समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी होंगे, वही इस योजना का सदस्य सचिव जिला पदाधिकारी होंगे इसके अलावा विधान पार्षद पुलिस अधीक्षक नगर आयुक्त स्थानीय विधायक और बुडा/बुडको कार्यपालक अभियंता के सदस्य होंगे।

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का लाभ क्या होगा

  • इस योजना के तहत वे सभी टूटी-फूटी सड़के जिसके माध्यम से अधिकाधिक नागरिकों की आवा जाही हो रही है। उसका निर्माण होगा।
  • इस योजना के तहत नगर निकाय के सड़कों के निर्माण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी
  • ऐसी सड़के जो एसएच-एनएच या पथ निर्माण विभाग की सड़कों को लिंक रोड से जोड़ती हैं, इनका भी निर्माण करवाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सड़कों और नालों के किनारे पेड़ लगाए जाएंगे तथा पार्किंग स्थल बनवाए जाएंगे इसके अलावा सड़कों के किनारे फुटपाथ भी बनवाए जाएंगे
  • इस योजना के तहत सड़क के दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था मुह्य कराई जाएगी
  • इस योजना के तहत शहर के सभी क्षेत्र जहां जल जमाव ज्यादा होता है वहां पर जल निकासी के लिए ट्रंक चैनल बनाया जायेगा
  • इस योजना के तहत झीलों, तालाबों और पार्कों तथा घाटों का नवीनीकरण किया जाएगा।
  • नगरी को के सुविधा से संबंधित भी कार्य कराए जाएंगे

सारांश

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से एक-एक करके हमने इस Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक बताया इसके अलावा हमने यह भी बताया कि इस योजना के तहत हर साल कितने रुपए सरकार खर्च करेगी इसके अलावा हमने यह भी बताया कि इस योजना के तहत कौन-कौन से फायदे नागरिक को के होंगे और किस तरह के कार्य इस योजना के तहत होगा ताकि इसका पूरा-पूरा लाभ नागरिक उठा सके। उम्मीद करते यह Mukhyamantri Samagr Shahari Vikas Yojana आपको पसंद आया होगा।

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment