JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024: Apply Online 170 Forest Range Officer Vacancy, know All Details

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024: क्या आप भी झारखंड के रहने वाले हैं और सरकारी नौकरी वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए इंतजार कर रहे थे तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024 के बारे में बताएंगे कि, आखिर इस JPSC Vacancy 2024 मे कौन-कौन सी पोस्ट के लिए कितनी कितनी वैकेंसी है और आप इसमें कब तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में बने रहना होगा। 

JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024

अगर आप नई-नई सरकारी नौकरीओ की वैकेंसी से अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको हम समय-समय पर त्वरित जानकारी देते रहेंगे।

JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024: Overview

Vacancy AuthorityJharkhand Public Service Commission
Artical NameJPSC Forest Range Officer Vacancy 2024
Posts NameForest Range Officer
Notifaction Released DateJuly 26, 2024
Applications   Start Date29 जुलाई 2024
Applications Last Date30 अगस्त 2024
Offical websitehttps://www.jpsc.gov.in/

 

जेपीएससी वेकेंसी डीटेल्स क्या है, जाने सबकुछ – JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024

झारखंड के सभी युवा व उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे थे तो हम बता दे की, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 170 पदों पर बहाली निकली है। 29 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं वहीं इसमें आवेदन की आखिरी डेट 29 अगस्त है। इसकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन, एज लिमिट क्या है आइए इस JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024 आर्टिकल की मदद से जानते हैं।

JTET syllabus 2024: Jharkhand Teacher Eligibility Test (JTET), Syllabus And Exam Pattern

JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024 – Eligiblity

आपको यहाँ पर JPSC Forest Range Officer की योगता के बारे बता रहे है। जो निम्न है-

Age Limit

जेपीएससी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर 2024 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय किया गया है।

Application Start Date29 जुलाई 2024
Application Last Date29 अगस्त 2024

 

Educational Qualification

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न मे किसी एक मे Graduation pass होना चाहिए

  • कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, वानिकी
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भूगर्भ शास्त्र
  • पशुपालन और पशुचिकित्सा विज्ञान
  • अंक शास्त्र
  • भौतिक विज्ञान
  • आंकड़े
  • जूलॉजी
  • पर्यावरण विज्ञान
  • संबंधित विषयों में ऑनर्स
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल या केमिकल क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री।

Application Fee for JPSC Recruitment 2024

इस भर्ती में उम्मीदवार ऑन के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग स्वरूप तय किया गया है। इस भर्ती के लिए ईबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹600 तय किया गया जबकि वहीं सेंट और एसी श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए तय किया गया है।

EBC, BC, and EWS600 रुपया
SC, ST150 रुपया

 

JPSC Forest Range Officer Selection Process 2024

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होता है जो निम्न है-

पहला चरण : Preliminary Examination – सबसे पहले इस भर्ती में उम्मीदवारों को प्रीलिम्स एग्जामिनेशन के लिए बैठना पड़ता है उसके बाद

दूसरा चरण: Main Written Examination- उम्मीदवारों को प्रीलिम्स का एग्जाम क्लियर करने के बाद main एग्जाम में बैठना पड़ता है. फिर

तीसरा चरण: Physical Test- उसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए बुलाया जाता है उसके बाद Interview और Medical Examination होता है।

  • Preliminary Examination
  • Main Examination
  • Physical Test
  • Interview
  • Medical Examination

Jharkhand Forest Officer 2024 Document

  • 10th Certificate
  • Degree Certificate
  • Caste Certificate
  • Residence Certificate
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Mobile Number

How To Apply JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024

  • JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • सफलतापूर्वक का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से इस वेबसाइट में पुन: लॉगिन करें
  • लोगिन करने के बाद अब आपके सामने इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसको ध्यान पूर्वक भरे। और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की स्कैन करके अपलोड करेकरे दे।
  • पेमेंट विकल्प का चुनाव करें और पेमेंट कर दें ऑफिस सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

सारांश

इस आर्टिकल में हमने बिस्तर पूर्वक JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024 के बारे मे बताया। इसके अलावा इसका एप्लीकेशन फीस लिमिट सिलेक्शन प्रोसेस ऑफिस में कब से आवेदन कर सकते हैं कब तक कर सकते हैं इन सभी बातों को बताया। उम्मीद करते है यह  JPSC Forest Range Officer Vacancy 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद