चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) क्या है

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करता है। इसका पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों से ऊपर होता है। करगिल युद्ध के बाद सीडीएस पद को बनाने की शुरूआत हुई थी। आईए जानते हैं विस्तार से इसके बारे मे…

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)

कौन है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ? (Who is Chief of Defence Staff)

देश की रक्षा का ख्याल रखने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जरूरी हो जाता है जो सही समय पर सही निर्णय लेते हुए देश की रक्षा को बरकरार रखें। 

चीफ ऑफ डिफेंस वह व्यक्ति होता है जो प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पद पर आसीन व्यक्तियों की महत्वपूर्ण रक्षा और उनकी कूटनीतिक मुद्दों से जुड़े सभी फैसलों पर विचार विमर्श कर सके, और अपने विचारों को रख सके, यह तीनों सेनाओ का विकास करने का हक भी रखते हैं। 

ये प्रधानमंत्री का एक ऐसा सलाहकार होता है जो परमाणु मुद्दों पर अपनी राय सरकार को दे सकता है। इसका मुख्य कारण यह होता है कि वह देश में मौजूद तीनों प्रकार की सेनाओं के बीच प्रशिक्षण, खरीद, परिवहन जैसे सभी कार्यों पर कड़ी निगरानी रख सके। 

आज कल आप देख ही रहे हैं कि किस तरह से सरकार देश की रक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहती है चाहे वह सरकार देश मे किसी भी पार्टी की बनी हो। और इसीलिए सरकार समय-समय पर अपनी सेनाओ को मजबूत रखने के लिए इनके औजरो पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है, ताकि तीनों सेनाएं मजबूत बनी रहे और इन तीनों सेनाओ को मजबूत बनाने में एक चीफ ऑफ डिफेंस का बहुत बड़ा रोल होता है। 

भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पीछे का इतिहास (History)

शायद आपने के ऑफ डिफेंस का नाम पहली बार सुना होगा इस पद की शुरुआत सन 1999 कारगिल युद्ध के बाद मंत्रियों के प्रमुखों ने इस पद को लेकर चर्चा शुरू कर दी और इसे बनाने का प्रस्ताव रखा और सुब्रमण्यम समिति की सिफारिश पर लाया गया। 

इस पद के लिए साल 2012 में नरेश चंद्र समिति के द्वारा चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थाई चेयरमैन की नियुक्ति के लिए अर्जी लगाई गई थीं और वर्तमान समय में इस योजना पर सरकार कार्य कर रही है।

NGO Kya Hai- एनजीओ क्या है, क्या है इसके कार्य, नियम और फायदे, कैसे करें रेजिस्ट्रैशन

 सीडीएस की जरूरत क्यों है

देश की रक्षा थल, जल और वायु सेना अपने-अपने पैमाने के हिसाब से अलग अलग तरह से रखती है और उनकी परेशानियां भी अलग-अलग होती है।

कभी कबार देश में भयंकर परिस्थिति सीमाओं के या अन्य कारण से बन जाती है जिसके कारण तीनों सेनाओ को एक होकर कार्य करना होता है। 

उस समय एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो तीनों सेनाओं को एक साथ संचालन कर सके और तीनों सेनाओं को एक साथ जरूरत के हिसाब से कमांड दे सके इसी जरूरत को पुरा करने के लिए सीडीएस पद बनाने का फैसला किया गया। 

चीफ ऑफ डिफेंस का मुख्य काम काम क्या होता है 

• देश के तीनों सेनाओ को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण, ट्रांसपोर्ट और इनको सर्विसेस प्रदान करना 

• चीफ ऑफ डिफेंस के प्रमुख कार्यो में से एक यह काम होता है कि वह भारत में मौजूद सभी प्रकार की रक्षा समिति के लिए एक सलाहकार के रूप में काम करे।

 • इनका काम देश की रक्षा का पूरी तरह से ख्याल रखाना तथा तीनों प्रकार की सेनाओं के बीच अच्छा संबंध बैठाने भी होता है।

• भारत में मौजूद रक्षा संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए और उनका पुनर्गठन करने के लिए मुख्य भूमिका निभाते हुए चीफ ऑफ डिफेंस नजर आते है। 

• मात्र 3 वर्षों के अंतर्गत भारत में मौजूद तीनों प्रकार की रक्षा सेना के सभी प्रकार के अभियान साजो समान परिवहन संचार मरम्मत देखभाल प्रशिक्षण सहायक सेवाओं जैसी सभी सुविधाओं पर संपूर्ण नियंत्रण और देखरेख मात्र सीडीएस के अंतर्गत ही होगा

 • सेना में मौजूद किसी अधिकारी का ट्रांसफर कहां होगा और कब होगा इस बात की सभी प्रकार की जिम्मेदारी और निर्धारण भी सीडीएस के पास ही होगा।

RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी?

कौन है भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) 

भारत में चीफ ऑफ डिफेंस की पद को भरने के लिए तकरीबन 20 साल लग गए। उसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का मुख्य पद का कार्यभार भारतीय रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सौप दिया गया जिससे भारत का प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस बन गए। 

सीडीएस का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है

सीडीएस पद के लिए नियुक्त किए गए व्यक्ति की आयु 65 वर्ष तक निर्धारित की गई

 वर्तमान सीडीएस कौन हैं?

जनरल बिपिन रावत की हेलिकाप्टर क्रैश में मृत्यु होने के बाद भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 28 सितंबर 2022 को देश के दूसरे सीडीएस पद पर नियुक्त कर दिये गये। जिनकी सेवानिवृत्त सेना से 2021 मे हुए थी।

सारांश

इस तरह से हमने इस आर्टिकल मे पूरे विस्तार पूर्वक आपको चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के बारे मे बताया क्योकि बहुत सारे ऐसे युवा साथी होते हॉ जो डिफेंस मैं जाना चाहते हैं तो उनको लोगो को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के जरूर पता होना चाहिए। उम्मीद करते ही यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को जरूरत मंद लोगो के पास शेयर भी कर सकते है।

FAQ’s – चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)

Q. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) किसका प्रमुख होता है?

Ans- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ 3 वर्षो के लिए जल सेना, थल सेना, वायु सेना तीनो सेनाओ का प्रमुख होता है।

Q. भारत का पहला CDS कौन है?

Ans- जनरल बिपिन रावत

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment