BSF GD Constable Vacancy 2024: बीएसएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती, कुल भर्ती 275, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

BSF GD Constable Vacancy 2024: अगर अभी भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे हैं तो हम आपको बता दे की भारतीय सीमा बल (BSF) मे स्पोर्ट्स कोटा कितना है महिला और पुरुष दोनों की भर्तियां शुरू होने वाली है। इस भर्ती में अलग-अलग खेलों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार के लिए विभिन्न पद है। जिसकी सभी जनकारी के लिए हमने यह BSF GD Constable Vacancy 2024 आर्टिकल तैयार किया है। इस भर्ती में आयु सीमा हाइट वेट और कौन-कौन से खिलाड़ियों के लिए भर्ती निकली है इन सब की डिटेल्स हमें इस आर्टिकल में कवर किया है। 

BSF GD Constable Vacancy 2024

 

आप हमारे ग्रुप से ज्वाइन हो जाए ताकि आपको नई-नई अपडेट मिलती रहे।

BSF GD Constable Vacancy 2024: Overview

Artical Name BSF GD Constable Vacancy 2024
Artical Type Govt Job
Last Date 30 December 2024
Offical website rectt.bsf.gov.in

 

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती, 10वी पास के लिए सुनहरा मौका – BSF GD Constable Vacancy 2024

बहुत सारे ऐसी युवा ऐसे है जिन्हे खेलने में बहुत मन लगता है और वह खेल खेल में सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं तो कुछ इसी तरह की यह भर्ती है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। BSF GD Constable Vacancy 2024 के इस आर्टिकल के माध्यम से जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं फिर सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरुर चेक कर ले जो हमने नीचे बताया हुआ है। क्योंकि अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जिसको देखना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Jharkhand Upcoming Vacancy 2024: झारखंड मे 35000 पदों पर भर्ती, जल्द हो सकती है शुरू, देखे भर्ती से संबंधित सभी जानकारी

Pilot Kaise Bane – योग्यता, खर्च, कोर्स, सैलरी और जरूरी जानकारी

BSF GD Constable Vacancy 2024 – Total Vacancy

यह भर्ती जनरल ड्यूटी (GD) पदों के लिए निकली है। जिसमे पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों शामिल है इस भर्ती की सभी डिटेल्स इस प्रकार है

 Post Name Total Vacancy
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) 127
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (महिला) 148
कुल 275

 

BSF GD Constable Vacancy 2024 – Eligibility

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए। इसके अलावा नीचे दी गई खेलों के नाम में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिसका अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और अधिक जानकारी के लिए आप इस भर्ती की ऑफिशियल पीडीएफ को देख सकते हैं जो हमने नीचे टेबल में दिया हुआ है।

  • Archery
  • Athletics
  • Badminton
  • Swimming
  • Diving
  • Water Polo
  • Basketball
  • Boxing
  • Cycling
  • Cross Country
  • Equestrian
  • Football
  • Gymnastics
  • Handball
  • Hockey
  • Ice-Skiing
  • Judo
  • Karate
  • Volleyball
  • Weight Lifting
  • Water Sports
  • Wrestling (Greco Roman & Free Style)
  • Shooting
  • Taekwondo
  • Wushu
  • Fencing

BSF GD Constable Vacancy 2024 – Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष की होनी चाहिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करेंगे उनकी आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। जबकि वहीं इस भर्ती में कुछ रिजर्वेशन कोटा के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है।

BSF GD Constable Vacancy 2024 – Hight

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हाइट तय की गई है, एक महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेमी और एक पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 सेमी होनी चाहिए।

BSF GD Constable Vacancy 2024 – Important Date

बीएसएफ जीडी कांस्टेबल वैकेंसी में आवेदन की शुरुआत 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है जबकि वहीं इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है।

Online Start Date  01 दिसंबर 2024
Online Last Date 30 दिसंबर 2024

BSF GD Constable Vacancy 2024 – Salary

इस भर्ती मे जो भी उम्मीदवार जनरल ड्यूटी पर चयनित होंगे उनको लेबल 3 के तहत 21,700-69,100 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

How To Apply BSF GD Constable Vacancy 2024 

  • BSF GD Constable Vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके होम पेज पर आपको Under Sport Quota का विकल्प दिखाई देगा ठीक उसके नीचे अप्लाई विकल्प का भी ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करके आपके सामने एक नया पीस खुलेगा जिस पर अपना नाम ईमेल आईडी और फोन नंबर के माध्यम से तथा ओटीपी के माध्यम से लोगों होना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिस भी खेल में आप आवेदन करना चाहते हैं उसका चुनाव का सभी जानकारी को भारी और मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें और समेत पैटर्न पर क्लिक कर दें।

Important Link – BSF GD Constable Vacancy 2024

Official Pdf Download Click hare
Official website Click hare
Apply Online Click hare
Join our WhatsApp group join our Telegram Group

 

My name is Roshan Kumar, I like to write articles related to education and career from the beginning. I write articles related to education and career in very simple words. The purpose of writing my article is to convey education related information to my readers in simple words as soon as possible. Obviously, those who study also need a job, so we also tell our readers about new recruitment. We hope you like my writing, thank you for visiting our page

Leave a comment