Career After Physics Degree: बहुत सारे लड़कों का रुचि फिजिक्स विषय में होता है और इसीलिए वह आगे की पढ़ाई भी फिजिक्स विषय से करते हैं तो अगर आपने भी फिजिक्स विषय से ग्रेजुएशन किया है लेकिन अभी आपको दुविधा हो रही है कि आखिर अपना भविष्य फिजिक्स विषय को लेकर किस क्षेत्र में करियर बनाया जाए तो यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है।
हमने आज Career After Physics Degree के आर्टिकल में पूरे विस्तार पूर्वक बताया है कि आखिर किन-किन क्षेत्रों में फिजिक्स विषय वाले छात्र अपने करियर को बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा के साथ अपने नाम का रुतबा भी कमा सके। जिसके लिए आपको हमारे इस Career After Physics Degree आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
Career After Physics Degree – Overview
Article Name | Career After Physics Degree |
Article Purpose | Career Grow in Physics Degree |
Year | 2024 |
फिजिक्स की डिग्री के बाद कौन सा करियर हो सकता है सबसे अच्छा? यहां जानें -Career After Physics Degree
वे सभी छात्र जो शुरू से फिजिक्स विषय में रुचि रखते हैं और अपनी 12वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई फिजिक्स विषय से ही किया है तो उन सभी का इस Career After Physics Degree आर्टिकल में स्वागत करते हैं। क्योंकि फिजिक्स से पढ़ने वाले छात्र इस दुनिया में काफी कमाल किया है। चाहे वह कमल टेलीविजन का हो, रेडियो का हो, लेजर का हो या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का हो या फिर न्यूक्लियर हथियार ही क्यों ना हो इस तरह की अनेक प्रकार की खोजें फिजिक्स विषय के छात्रों नहीं किया है।
RRB NTPC Kya Hai (2024) : RRB NTPC क्या है? जानिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रियो की पूरी जानकारी?
लेकिन Career After Physics Degree के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप फिजिक्स विषय में रुचि रखते हैं तो आप किन-किन क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं जिसमें अच्छा पैसा के साथ अच्छा एक रुतबा भी हो।
Physics की वैज्ञानिकों की महातपूर्ण खोज –
मुझे लगता है आपको बताने की जरूरत नहीं है कि एक फिजिक्स का साइंटिस्ट का योगदान इस दुनिया में कितना है। क्वांटम थ्योरी से लेकर रिलेटिविटी थ्योरी या बिग बैंक टुकड़े या टेलीविजन या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या पोर्टेबल हथियार आदि यह सभी फिजिक्स साइंटिस्ट का ही खोज है। जिसे जानकर आपको आनंदित होना चाहिए।
After Physics Degree करिअर Option –
तो अगर आपने भी फिजिक्स विषय से 12वीं और ग्रेजुएशन कर रखा है और अब अच्छा खासा कमाई के साथ अपने नाम का रुतबा चाहते है तो नीचे बताई गई क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं जो इस प्रकार से है-
Career in Technology –
मुझे लगता है कि आप भली-भांति जानते हैं कि किस तरह से वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का जमाना अपने चरम सीमा पर आगे बढ़ रहा है जिसमें अनेक को तरह के टेक्नोलॉजी शामिल है जैसे रोबोटिक्स नैनोसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी आदि जैसे क्षेत्रों में काम करके आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं।
Career in Space and Astronomy Science –
अगर आप Physics Degree लेने के बाद Space and Astronomy Science मैं अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आजकल हर कोई एस्ट्रोनोट बनाना चाहता है जिसके लिए फिजिक्स की डिग्री आवश्यक होती है वहीं अगर स्पेस सेक्टर की बात की जाए तो तो इसमें कंपटीशन अच्छा खासा है लेकिन अगर आपने ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री भी कर रखी है और एडमिनिस्ट्रेटिव और ट्रेनी रोल बनना चाहते हैं तो आप इस क्षेत्र मे भी करियर को बना सकते हैं।
Career in Healthcare –
हिल सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो हमेशा हमेशा के लिए रहने वाला है और फिजिक्स के छात्र इस बात को भारी भांति जानते हैं कि हेल्थ सेक्टर में फिजिक्स का क्या योगदान है जिसमें फिजिक्स की बहुत सारी चीज काम में आती है जिसमें मेडिकल टेक्नोलॉजी डिवाइस, बायो मेडिकल इंजीनियरिंग आदि के बहुत सारे डिवाइस के टेस्ट करना होता है जिसमें आप अपने करियर को बना सकते हैं।
Research Scientist –
अगर आपको काफी फिजिक्स में रुचि है और आप नई-नई चीजों को इजात करना चाहते हैं तो आपके लिए Research Scientist का क्षेत्र एक बेहतर क्षेत्र हो सकता है जिसके लिए आपको Physics Degree के साथ मास्टर डिग्री की भी जरूरत होती है उसके बाद आप एस्ट्रो फिजिक्स, पार्टिकल फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉली, नैनो टेक्नोलॉजी, एटमोस्फेयरिक, एयरोस्पेस डायनेमिक, एटोमिक एंड लेजर फिजिक्स, ओसियन और प्लानेटरी फिजिक्स और क्लाइमेंट सांइस मे आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं विद साइंटिस्ट।
Engineering –
वैसे इंजीनियरिंग एक बहुत ही फेमस शब्द है यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि Engineering में कई क्षेत्र होते हैं जैसे मेडिसीन, एनर्जी, ट्रांसपोर्ट, डिफेंस, स्पेस एक्सप्लोरेसन और टेलीकम्यूनिकेशन इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट प्रोसेस सर्विसेज जहां पर आप अपने करियर को बेहतरीन बना सकते हैं।
Conclusion
इस तरह से हमने Career After Physics Degree के आर्टिकल के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक आपको बताया कि अखिलेश फिजिक्स का छात्र किन-किन क्षेत्रों में अपने करियर को बना सकता है जिसमें उसकी रुचि हो उम्मीद करते हैं यह Career After Physics Degree आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप कोई आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट के माध्यम बता सकते हैं और आप इस आर्टिकल को जरूर बंद लोगों के पास शेयर भी कर सकते हैं।