SSC GD 2025 Syllabus: SSC GD Syllabus subject Wise And Exam Pattern

WhatsApp channel Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD 2025 Syllabus: क्या आप भी  एसएससी जीडी का तैयारी कर रहे है और साल 2025 में आने वाली vacancy मे फॉर्म भरने वाले है ,तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक इसकें exam पैटर्न और सिलबस के बारे मे बताने वाले है ताकि आप इस  भर्ती मे अच्छा अंक पा सके जिसके लिए आपको सबसे पहले, इसके Exam Pattern और सिलेबस को अच्छी तरह समझना होगा जिसके लिए हमने यह SSC GD 2025 Syllabus आर्टिकल तैयार किया है।

SSC GD 2025 Syllabus

ताकि आप इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ सके और आप इसके परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर सके| तो आइए जानते है SSC GD 2025 Syllabus के बारे मे विस्तार पूर्वक 

SSC GD 2025 Syllabus: Overview 

Conduct BodySSC (कर्मचारी चयन आयोग)
Artical nameSSC GD 2025 Syllabus
Artical TypeSyllabus
Exam NameSSC GD Constable 2025
Exam Duration1Hour (60 minutes)
Exam LanguageEnglish and Hindi
Detailed information Of SSC GD 2025 Syllabus  plz read artical completely

 

SSC Gd Syllabus 2025

सबसे पहले हम एसएससी जीडी के सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं कि इस परीक्षा में दसवीं लेवल से अधिकांशत प्रश्न पूछे जाते हैं| और सभी उम्मीदवारों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझना ताकि परीक्षा में गलती की संभावना बहुत कम हो और आप अच्छा अंक प्राप्त कर सकें| जिसके लिए हमने यह SSC GD 2025 Syllabus in Hindi आर्टिकल तैयार किया है| जिसके लिए आपको हमारे इस SSC GD 2025 Syllabus in Hindi आर्टिकल मे बने रहना होग| 

SSC GD Exam Pattern 2025

  • यह परीक्षा Computer Based Test (CBT) के माध्यम से online होता है|
  • एस परीक्षा मे अभ्यर्थियों से  कुल 80 नंबर के सवाल पूछे जाते है जिसमे कुल अंकों की संख्या यानि marks 160 होता है वही इस परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा यानि 60 मिनिट होता है|
  • यह परीक्षा हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषयों मे होती है अभ्यर्थी अपने हियाब से चुनाव कर सकते है|
  • इस परीक्षा की negative marking की बात करे तो 2 सवाल गलत होने पर 0.50 अंक कट जाते है|
  • एसके अलावा एय परीक्षा का सभी प्रश्न Obejective Type के होते है|
 Subject NameQue.Marks
सामान्य बुद्धि और तर्क2040
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस2040
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स2040
इंग्लिश/ हिंदी2040

 

SSC Stenographer Syllabus 2024: Know Subject Wise Syllabus And Exam Pattern

SSC Gd Syllabus 2025

अब हम आपको यहा पर पूरे विस्तार पूर्वक एक एक कर के SSC GD 2025 Syllabus (Constable पद के लिए) के बारे मे बात रहे है जिसको देख व समझ कर आप इसका पूरा पूरा लाभ उठा सकते है | और आप परीक्षा मे बेहतर अंक भी प्राप्त कर सकते है| 

SSC GD Math Syllabus

  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • संख्या प्रणाली
  • संगणना से संबंधित समस्याओं पर पूर्ण संख्याएँ
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य इत्यादि।

SSC GD Reasoning Syllabus

  • तर्क
  • आलंकारिक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएँ
  • अंकगणित
  • सादृश्य
  • समानताएं और अंतर इत्यादि।

SSC GD GK & General Awareness

  • पड़ोसी देश की जानकारी
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • अनुशासन इत्यादि।

SSC GD Hindi Syllabus

  • व्याकरण
  • समास
  • संधि
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्य शुद्धिकरण इत्यादि।

SSC GD ENglish Syllabus

  • Fill in the blanks
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Passage
  • One-word substitution

SSC GD Selection Process in Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल का चैन प्रक्रिया मुख्यतः चार चरणों में होती है जिसमें पहला चरण, कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी), जिसमे उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा देना होता है, सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवार को दूसरा चरण, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), के लिए बुलाया जाता है, यहां से भी सफलतापूर्वक पास होने वाले उम्मीदवार को तीसरा चरण मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, तथा अंतिम चरण मे दस्तावेज़ सत्यापन होता है। 

  •  कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  •  शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • मेडिकल परीक्षा
  •  दस्तावेज़ सत्यापन

NSG Commando Kaise bane: जाने NSG मे भर्ती से लेकर प्रशिक्षण तक की पूरी जानकारी, योग्यताएँ, चयन प्रक्रिया,सैलरी…

Air Hostess Kaise Bane – जाने एयर होस्टेस कैसे बने सैलरी, करियर, योग्यता, सिलेबस, काम दाम सब कुछ

SSC GD Selection Process for Male

  • कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): पुरुष उम्मीदवारों को केवल 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। जबकि वहीं लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी होती है।

शारीरिक मापन परीक्षा (PST): पुरुषों के लिए ऊंचाई 170 सेंटीमीटर (ST उम्मीदवारों के लिए छूट)

पुरुषों के लिए छाती का माप: न्यूनतम 80 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर के फुलाव के साथ और अंत में मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन होता है।

SSC GD Selection Process for Female

  • कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) या शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): महिला उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होती है। जबकि वहीं लद्दाख क्षेत्र के महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है।

शारीरिक मापन परीक्षा (PST): महिलाओं के लिए ऊंचाई 157 सेंटीमीटर (ST उम्मीदवारों के लिए छूट) उसके बाद अंत में मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होता है। 

एसएससी जीडी का क्या काम होता है?

SSC GD (सामान्य ड्यूटी) कांस्टेबल का मुख्य कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखना और कानून व्यवस्था की स्थिति को स्थिर बनाए रखना होता है। वही SSC GD कांस्टेबल से चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के विभिन्न विभागों में जैसे BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB आदि के अलावा असम राइफल्स में भी नियुक्ति की जाती है।

एसएससी जीडी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए (SSC GD Passing Marks)

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में न्यूनतम 30% जबकि वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कि उम्मीदवारों को 25 % एवं अन्य श्रेणी की उम्मीदवारों को 25 % अंक प्राप्त करने हो सकते है।

 Note- उम्मीदवारों की संख्याओं के अनुसार यह प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकता है।

Join our Telegram groupclick hare
Join our whatsApp groupclick hare
SSC GD PDF DownloadClick here
Offical websiteclick hare

सारांश

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने पूरे विस्तार पूर्वक एक-एक करके SSC GD 2025 Syllabus के बारे में बताया इसके अलावा हमने SSC GD से संबंधित सिलेक्शन प्रक्रिया के बारे में भी बताया। उम्मीद करते हैं यह SSC GD 2025 Syllabus आर्टिकल पसंद आया होगा।

FAQs – SSC GD 2025 Syllabus

SSC GD mein कौन कौन se Subject hote hain?

एसएससी जीडी कांस्टेबल के सिलेबस में सामान्य बुद्धि और तर्क, जनरल नॉलेज, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स तथा इंग्लिश या हिंदी से संबंधित पूरे 80 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं जबकि वहीं इसमें कुल अंकों की संख्या 160 होती है।

एसएससी जीडी से कौन सी जॉब लगती है?

एसएससी जीडी में चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के विभिन्न विभागों में जैसे BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB आदि जैसे विभागों में नियुक्ति दी जा सकती है।

जीडी के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

एसएससी जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो इसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास है। जबकि वहीं इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष निर्धारित है।

Leave a comment

मेरा नाम रोशन कुमार है, मुझे शुरू से ही एजुकेशन और करियर से संबंधित आर्टिकल पढ़ना और लिखना पसंद है। मै एजुकेशन और करियर से संबंधित बहुत आसान शब्दों में आर्टिकल लिखता हूं। मेरा आर्टिकल लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक एजुकेशन से संबंधित जानकारी को आसान भाषा में जल्द से जल्द पहुंचना होता है। जाहिर है, जो पढाई करते है उन्हे नौकरी भी चाहिए इसलिए हम अपने पाठकों को नई भर्ती के बारे मे भी बताते है। उम्मीद करते हैं, मेरा लेखन आपको पसंद आता होगा, हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद